Latest News

view more

Answer Key

view more

UPSC IAS Exam Pattern (Syllabus) selection Process,Role in Hindi for Fresh students

UPSC IAS Exam Pattern (Syllabus) selection Process, Role in Hindi for Fresh students

 

About IAS – आईएएस (इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस) – सिविल सेवा परीक्षा में टॉप रैंक हासिल करने वाले उम्मीदवारों को आईएएस बनाया जाता है. आईएएस अधिकारी संसद में बनने वाले कानून को अपने इलाकों में लागू करवाते हैं. साथ ही नई नीतियां या कानून बनाने में भी अहम योगदान निभाते हैं. आईएएस अधिकारी कैबिनट सेकेट्री, अंडर सेकेट्री आदि भी बन सकते हैं.

Salary of IAS officer– आईएएस अधिकारी के वेतन की बात करें तो ये विभिन्न संरचनाओं के आधार पर होता है, जैसे कि जूनियर स्केल, सीनियर स्केल, सुपर टाइम स्केल. वेतनमानों  में अलग-अलग वेतन बैंड होते हैं. आईएएस अधिकारी भी एचआरए (मूल या आधिकारिक आवास का 40 प्रतिशत) के हकदार होता है. साथ ही उन्हें डीए, टीए भी मिलता है. इसमें कैबिनेट सेकेट्री, अपेक्स, सुपर टाइम स्केल के आधार पर सैलरी बढ़ती जाती है.

IAS Selection Process –

IAS परीक्षा में चयन प्रक्रिया के 7 चरण इस प्रकार हैः

IAS परीक्षा के लिए अधिसूचना

IAS परीक्षा के लिए आवेदन

IAS प्रारंभिक परीक्षा में उपस्थित होना

IAS मुख्य परीक्षा में उपस्थित होना

IAS साक्षात्कार में उपस्थित होना

IAS परीक्षा का अंतिम परिणाम

IAS परीक्षा का अंतिम कट-ऑफ मार्क्स

The Basic Qualification for IPS

Graduation (In any branch)

Official website – Click here

IAS Exam Pattern –

IAS प्रीलिम्स पेपर 1 का पाठ्यक्रम – (200 अंक) Time: दो घंटे

1. भारतीय राजतंत्र और शासन – संविधान, राजनीतिक प्रणाली, पंचायती राज, सार्वजनिक नीति, अधिकारों के मुद्दे आदि

2. आर्थिक एंव सामाजिक विकास, सतत टिकने वाला विकास, गरीबी, समावेशन, जनसांख्यिकी, सामाजिक क्षेत्र की पहलें आदि

3. पर्यावरण पारिस्थितिकी, जैव-विविधता और जलवायु परिवर्तन पर सामान्य/ज्वलंत मुद्दे

4. सामान्य विज्ञान

5. राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय वर्तमान घटनाएं

6. भारत का इतिहास और भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन

7. भारत एंव विश्व भूगोल – भारत और दुनिया का प्राकृतिक, सामाजिक, आर्थिक भूगोल

IAS प्रीलिम्स पेपर 2 का पाठ्यक्रम – (200 अंक) Time: दो घंटे (यह केवल क्वालीफाइंग पेपर है जिसमें 33% अंक की जरूरत है)

1. निर्णय लेना और समस्या समाधान (Decision making and analytical ability)

2. सामान्य मानसिक योग्यता (General mental ability)

3. आधारभूत संख्यात्मक योग्यता, संख्याएँ और उनमें आपसी-संबंध (numbers and their relations, orders of magnitude, आदि) (दसवीं कक्षा के स्तर का), डेटा इंटरप्रिटेशन (Data interpretation) चार्ट, ग्राफ, टेबल, डेटा पर्याप्तता (data sufficiency) आदि – (दसवीं कक्षा के स्तर का)।

4. बोधगम्यता (Comprehension)

5. संचार कौशल सहित अंतर व्यक्तिक कौशल (Interpersonal skills including communication skills) सहित

6. तार्किक कौशल एंव विश्लेषणात्मक क्षमता (Logical reasoning and analytical ability)

For latest Job Update ,Govt Jobs, Govt Vacancy ,Sarkari naukri,Govt job answer key and Latest admit card visit the rightguruji Government Exam Preparation SSC ,Bank ,Railway ,IBPS,IAS ,IPS etc only on rightguruji

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest Job

view more

Private Jobs

Admit Card

view more