Q. पूर्ण आकार के गोल्फ के मैदान में कितनी संख्या में होल्स होते हैं ?
(A) 15
(B) 18
(C) 22
(D) 25
Ans . B
Q. पेनाल्टी स्ट्रोक कितने फासले से मारा जाता है ?
(A) 6 गज
(B) 8 गज
(C) 9 गज
(D) 13 गज
Ans . B
Q. निम्नलिखित में से किस खेल को ओलम्पिक खेलों में शामिल नहीं किया जाता है ?
(A) हॉकी
(B) निशानेबाजी
(C) क्रिकेट
(D) मुक्केबाजी
Ans . C
Q. ओलम्पिक शब्द ओलम्पस से आया है, जो नाम है एक ?
(A) नदी का
(B) पर्वत का
(C) द्वीप का
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans . B
Q. ज्योति रंधाता किस खेल से संबंधित हैं ?
(A) गोल्फ
(B) हॉकी
(C) लॉन टेनिस
(D) बेसबॉल
Ans . A
Q. ओलम्पिक खेलों में किस खेल के लिए बैल वार्कर कप प्रदान किया जाता है ?
(A) टेनिस
(B) हॉकी
(C) मुक्केबाजी
(D) तैराकी
Ans . C
Q. राधामोहन कप का संबंध किस किस खेल से है ?
(A) क्रिकेट
(B) टेनिस
(C) फुटबॉल
(D) पोलो
Ans . D
Q. क्रिकेट के खेल में पॉपिंग क्रीज की माप होती है ?
(A) 2 फुट
(B) 5 फुट
(C) 4 फुट
(D) 6 फुट
Ans . C
Q. विलियम्स बहनों की ख्याति का कारण क्या है ?
(A) चित्रकला
(B) टेनिस
(C) हैण्डबॉल
(D) आइस हॉकी
Ans . B
Q. बैडमिंटन के कॉर्क का वजन क्या होता है ?
(A) 5.71 से 6.71 ग्राम
(B) 4.74 से 5.51 ग्राम
(C) 6.78 से 7.68 ग्राम
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans . B
Q.क्रिकेट के गेंद की परिधि क्या होती है ?
(A) 22.4 से 22.9 सेमी
(B) 24.5 से 24.8 सेमी
(C) 23.5 से 23.9 सेमी
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans . A
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा देश अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेलता है ?
(A) न्यूजीलैंड
(B) आस्ट्रेलिया
(C) जापान
(D) रूस
Ans . C
Q. वाटर पोलो में खिलाड़ियों की संख्या होती है ?
(A) 9
(B) 7
(C) 10
(D) 6
Ans . B
Q. सायना नेहवाल जिस खेल से जुड़ी है, वह है ?
(A) फुटबॉल
(B) बैडमिंटन
(C) कबड्डी
(D) क्रिकेट
Ans . B
Q. प्रथम बार किस वर्ष 29 अगस्त राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया गया ?
(A) 1993
(B) 1995
(C) 1997
(D) 2000
Ans . B
Q. भारत के प्रथम टेस्ट क्रिकेट कप्तान थे ?
(A) वीनू मांकड़
(B) सी. के. नायडू
(C) विजय हजारे
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans . B